एमिटी विवि में छात्रों को गांजा सप्लाई करने वाले दो गार्डों को दबोचा

एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों को मोटी रकम होता था नशे का सौदा, यूनिवर्सिटी के छात्रों का भविष्य अधर में काफी लंबे समय से चल रहा है;

Update: 2018-10-25 13:14 GMT

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाने की पुलिस ने एमिटी विवि ग्रेटर नोएडा कैंपस में तैनात सुरक्षाकर्मी ही गांजा बेचता हुए गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक किलो गांजा बरामद किया गया है।

बुधवार को नॉलेज पार्क पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमिटी यूनिवर्सिटी में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है और अवैध रूप से छात्रों को गांजा सप्लाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने अपना जाल बिछाकर अवैध रूप से एक किलो गांजा के साथ नवीन व संतोष को गिरफ्तार कर लिया है।  

पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले काफी समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त थे। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन सवाल उठता है कि एमिटी यूनिवर्सिटी में अब तक कितने विद्यार्थियों को नशे की लत लग चुकी है जो विवि में अध्ययन कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News