वेमुला के लिए प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को हिरासत में लिया
नई दिल्ली ! हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला के निधन के एक वर्ष पूरा होने पर यहां दिल्ली में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे;
नई दिल्ली ! हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला के निधन के एक वर्ष पूरा होने पर यहां दिल्ली में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे 250 से 300 के करीब विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कनॉट प्लेस के पास जनपथ मार्ग अवरुद्ध कर दिया था।
जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ द्वारा रोहित वेमुला की बरसी पर बुलाए गए प्रदर्शन पर जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के 1,000 से अधिक विद्यार्थियों ने मंडी हाउस से रैली निकाली। विद्यार्थी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच में ही जनपथ पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया।
पुलिस ने विद्यार्थियों को जनपथ मेट्रो स्टेशन के पास लाल बत्ती पर घेर लिया और इन्हें तीन बसों में भरकर संसद मार्ग पुलिस थाने ले गई।
दलित समुदाय से आने वाले रोहित वेमुला ने पिछले वर्ष खुदकुशी कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में रोहित ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर जाति के नाम पर प्रताड़ित करने और भेदभाव बरतने का आरोप लगाया था।
रोहित और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के बीच वित्तचित्र 'मुजफ्फरनगर अभी बाकी है' की स्क्रीनिंग को लेकर हुई मारपीट के बाद अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने रोहित की छात्रवृत्ति रोक दी थी।
रोहित अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन (एएसए) के सदस्य थे। इसी संगठन ने विश्वविद्यालय परिसर में वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। कहा जाता है कि एबीवीपी के सदस्यों ने हिंदू-विरोधी बताते हुए वृत्तचित्र दिखाने में बाधा डाली थी।
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी रोहित की मौत की जांच की मांग कर रहे थे। उन्होंने रोहित की मौत को 'सांस्थानिक हत्या' करार दिया। वे हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पी. अप्पा राव के खिलाफ भी कर्तव्य का पालन न करने और छात्र संगठनों के बीच तनाव को कम करने की दिशा में कुछ न करने के लिए मामला दर्ज करने की मांग भी कर रहे थे।