दिल्ली विश्वविद्यालय : स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण 7 जून से
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने पीएच.डी, एम.फिल और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने की तारीख बढ़ाकर सात जून कर दी है। इससे पहले दाखिले की प्रक्रिया 31 मई से शुरू होने वाली थी;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-31 18:51 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने पीएच.डी, एम.फिल और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने की तारीख बढ़ाकर सात जून कर दी है। इससे पहले दाखिले की प्रक्रिया 31 मई से शुरू होने वाली थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में इन पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ाए जाने की घोषणा की।
पंजीकरण पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून होगी।
विश्वविद्यालय ने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रमों (प्रवेश परीक्षा आधारित) में प्रवेश प्रक्रिया के शुरू होने की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।