विश्वविद्यालय केवल सिखाने की दुकानें या डिग्री देने वाली फैक्ट्रियां नहीं: कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि सर्वोत्तम वैज्ञानिक विश्वविद्यालय और सीखने के संस्थान केवल सिखाने की दुकानें या डिग्री देने वाली फैक्ट्रियां नहीं;
हैदराबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि सर्वोत्तम वैज्ञानिक विश्वविद्यालय और सीखने के संस्थान केवल सिखाने की दुकानें या डिग्री देने वाली फैक्ट्रियां नहीं है बल्कि वे प्रौद्योगिकी के नवाचार और प्रौद्योगिकी संचालित स्टार्ट-अप के स्रोत हैं। कोविंद संगारेड्डी जिले के कैंडी में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद के सातवें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, "विज्ञान, अकादमिक संस्थानों व विश्वविद्यालयों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं, वाणिज्यिक अनुप्रयोगों और निजी उद्यमों में सार्वजनिक निवेश के ज्ञान के पारिस्थितिक तंत्र में जादुई क्षमता है। जाहिर तौर पर इसका सबसे अच्छा उदाहरण है अमेरिका की सिलिकॉन वैली। सिलिकॉन वैली का सबसे महत्वपूर्ण भाग बुनियादी विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिसर और उनके प्रतिभाशाली स्टाफ व छात्र हैं।"
राष्ट्रपति ने आईआईटी हैदराबाद को चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए प्रासंगिक रहने की सलाह देते हुए कहा कि यह 21वीं शताब्दी की कहानी लिखेगा। उन्होंने कहा कि बतौर दूसरी पीढ़ी के आईआईटी होने के नाते इसे अतीत के मॉडल से भी सीखना चाहिए।
राष्ट्रपति ने इस पर खुशी जताई कि आईआईटी हैदराबाद ने उद्यमिता के अनुसंधान और प्रचार के लिए केंद्रों के नेटवर्क स्थापित करने की शुरुआत की है।
राष्ट्रपति ने कहा कि आईआईटी हैदराबाद एक शहर और महानगर क्षेत्र में स्थापित किया गया, जहां ज्ञान परितंत्र के लिए कई तत्व पहले से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में वैज्ञानिक खोज और उपयोग की लंबी परंपरा रही है।
इस दीक्षांत समारोह में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली, सिंचाई मंत्री हरीश राव और अन्य उपस्थित हुए।