इंग्लिश प्रीमियर लीग की तालिका में शीर्ष चार में पहुंच सकती है युनाइटेड : मोरिन्हो

युनाटेड की टीम शनिवार को ईपीएल में क्रिस्टल पैलेस का सामना करेगी;

Update: 2018-11-24 14:36 GMT

मैनचेस्टर । इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच जोसे मोरिन्हो का मानना है कि इस साल के अंत तक उनकी टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की तालिका में शीर्ष चार में पहुंच सकती है। बीबीसी के अनुसार, युनाइटेड फिलहाल 20 अंकों के साथ तालिका में आठवें पायदान पर है। चौथे स्थान पर काबिज टोटेनहम हॉटस्पर के 27 अंक हैं। युनाटेड की टीम शनिवार को ईपीएल में क्रिस्टल पैलेस का सामना करेगी।

मोरिन्हो ने कहा, "मैं जानता हूं कि अंतर बड़ा है लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि दिसंबर तक हमें आठ ईपीएल मैच खेलने हैं और आठ मैचों में 24 अंक दांव पर है। मुझे विश्वास है कि हम वहां पहुंचेंगे। "
युनाइटेड को अपने पिछले लीग मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी ने 3-1 से करारी शिकस्त दी थी। 

Full View

Tags:    

Similar News