रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर की अनोखी पहल बच्चों में जागरूकता अभियान

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ( पुजारी स्कूल)राजा तालाब में दो दिवशीय हैंड वाश जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया;

Update: 2022-11-12 18:05 GMT

रायपुर।  रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ( पुजारी स्कूल)राजा तालाब में दो दिवशीय हैंड वाश जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया,  कार्यक्रम के पहले दिन कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को एवं दूसरे दिन बारहवीं तक के बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने एवं स्वक्षता रखने के तरीके के बारे में वाश चेयरमैन रोटेरियन के पाणिग्राही ने बताया।

कार्यक्रम में पार्षद एवं रूढ्ढष्ट मेंबर श्री आकाश तिवारी जी ने पधार कर कार्यक्रम की जानकारी ली एवं अपने विचोरो से बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विनय अग्रवाल, रोट राज दूबे, रोट मुनीश सग्गर, रोट हेमंत अग्रवाल, अजय तिवारी, रितेश जिंदल ,राजेश चौरसिया, राजीव अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे,स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सूद और सभी शिक्षक शामिल थे।

क्लब के अध्यक्ष रोट विनय अग्रवाल ने बताया कि क्लब का उद्देश्य 100 स्कूलो में हैंड वाश जागरूकता सेमिनार आयोजित करने का है जिस से सभी बच्चों को हाथ की गंदगी से होने वाली बीमारियों से रोका जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News