केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने संभाला भारी उद्योग मंत्रालय का कार्य भार
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने आज भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-04 17:26 GMT
नयी दिल्ली। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने आज भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।
सावंत के सुबह कार्यालय पहुंचने पर भारी उद्योग सचिव आशाराम सिहाग और सार्वजनिक उपक्रम सचिव सीमा बहुगुणा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
बाद में सावंत ने कहा कि भारी उद्याेग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय देश में रोजगार उपलब्ध कराने वाला प्रमुख विभाग है। उन्होंने कहा कि वह रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए बीमार उद्याेगों को पुन: खड़ा करने पर जोर देंगे।