केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के नेताओं ने जेटली को नमन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और कई केन्द्रीय मंत्रियों तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें नमन किया।;

Update: 2019-12-28 14:55 GMT

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और कई केन्द्रीय मंत्रियों तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें नमन किया।

श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, “ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जी को आज उनकी जयंती पर याद करते है। वह बुद्धिमान और विश्लेषणात्मक क्षमताओं के बड़े के रुप में हम उसे याद करते है। अरुणजी को उनकी जयंती पर आज मेरी श्रद्धांजलि।

Remembering former Union Minister Arun Jaitley ji on his birth anniversary today. He was tall leader with tremendous intellect and analytical capabilities. We miss him. My tributes to Arunji on his jayanti today.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 28, 2019

 

श्री गोयल ने अपने ट्वीट में कहा, “हम सभी की यादों में बसे श्री अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें मेरा नमन और श्रद्धांजलि। राजनीति का देशसेवा के लिए उपयोग कैसे हो, ये हमेशा उनसे सीखने को मिलता था। उनके साथ बिताया समय हम सभी के जीवन की अमूल्य यादें हैं।”

हम सभी की यादों में बसे श्री अरुण जेटली जी के जन्मदिवस पर उन्हें मेरा नमन और श्रद्धांजलि।

राजनीति का देशसेवा के लिए उपयोग कैसे हो, ये हमेशा उनसे सीखने को मिलता था। उनके साथ बिताया समय हम सभी के जीवन की अमूल्य यादें हैं। pic.twitter.com/KHGePK0w7i

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 28, 2019

 

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह नेे कहा, “ दिन-प्रतिदिन सहज , सुलभ, दरियादिली और पैनी टिप्पणियों के साथ हमेशा उपलब्ध रहे। जब भी कोई मुद्दा सामने आता , सबके अवचेतन मन में ख्याल आता कि अब अरूण जी का नजरिया क्या होगा और जवाब प्रगट होना शुरू हो जाता। अरूण जेटली की जयंती पर नमन। ”

अकाली नेता और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर कहा, “मैं श्री अरुण जेटली जी को एक अद्भुत मार्गदर्शक और एक करिश्माई नेता के रूप में याद करती हूं। पंजाब के साथ उनका घनिष्ठ संबंध था और राज्य के लोगों को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उनकी जयंती पर, मैं उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिसने अपनी निस्वार्थता और विनम्रता के साथ दिल जीता।”

I fondly remember Shri #ArunJaitley ji as a wonderful guide and a charismatic leader. His close connection with Punjab will always be missed by the people of the state. On his birth anniversary, I pay homage to the man who won hearts with his selflessness and humility. pic.twitter.com/sbVVHwfZpf

— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) December 28, 2019

 

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री आदरणीय श्री अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, कौशल, उपलब्धियों और सरल व्यक्तित्व से हम सभी सदैव प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे।”

राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “अरुण जेटली जी बुद्धिमान सांसद थे और मुझे दो दशकों से अधिक समय तक उन्हें जानने और एक दूरसंचार उद्यमी के रूप में और फिर एक सांसद के रूप में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ”

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, “मैं श्री जेटली की 67 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह मेरे लिए एक पिता की तरह थे। एक बड़ी प्रेरणा और प्रेरक होने के अलावा उन्होंने मेरे जीवन के प्रत्येक कदम में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन भी किया। मैं हमेशा उनकी कमी खलती है।”

I pay my deepest tributes to Shri #ArunJaitley Ji on his 67th birth anniversary. He was like a father figure to me. Apart from being a big inspiration and motivator he also guided and supported me in each step of my life. I will always miss him pic.twitter.com/ZOGndKzUP7

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 28, 2019

 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, “आज श्री अरुण जेटली की जयंती पर अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें याद करता हूं। वह अब इस दुनिया में नहीं है। उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व कई छाप हैं जिन्हें आसानी से मिटाया नहीं जा सकता।”

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा ने कहा, “उस महान दूरदर्शी और तेजस्वी को श्री अरुण जेटली को उनकी जयंती पर याद करते है जिन्होंने अपने अनन्य ज्ञान साथ देश की सेवा की। हमारे दिलों और दिमाग में देश के लिए उनका योगदान सर्वोपरि है और हमेशा रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 24 अगस्त को श्री जेटली का निधन हो गया था। उन्हें संसद में वाद-विवाद कौशल के लिए जाना जाता था और वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्री रहे।

Full View

Tags:    

Similar News