केंद्रीय मंत्री सिंधिया कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं;

Update: 2022-11-09 05:14 GMT

भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि, मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं।

ज्ञात हो कि सिंधिया पूर्व में भी एक बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और अब एक बार फिर उन्हें कोरोना हुआ है।

सिंधिया बुधवार को भोपाल में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने आए थे मगर बुखार से पीड़ित थे और बैठक के बीच में ही उनके चले जाने पर सियासी चचार्ओं ने जोर पकड़ लिया था। उनके बीच में ही बैठक छोड़कर जाने को आपसी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News