कठुआ-उन्नाव केस पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के विवादित बोल
जहां एक तरफ लगातार बच्चियों से रेप के मामले पर पूरा देश उबल पड़ा और मोदी सरकार इसके खिलाफ कड़ा कानून लाने जा रही है वहीं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कुछ ऐसा बोला जो शोभनीय नही है
नई दिल्ली। जहां एक तरफ लगातार बच्चियों से रेप के मामले पर पूरा देश उबल पड़ा और मोदी सरकार इसके खिलाफ कड़ा कानून लाने जा रही है वहीं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कुछ ऐसा बोला जो शोभनीय नही है।
उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत जैसे बड़े देश में रेप की एक-दो घटनाएं हो जाती हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा है कि एक-दो घटनाओं का बतंगड़ बनाना ठीक नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोका नहीं जा सकता।
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को ये बातें उत्तर प्रदेश के बरेली में कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को कभी-कभी रोका नहीं जा सकता, 'ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं। सरकार सब जगह सक्रिय है, कार्रवाई कर रही है। इतने बड़े देश में एक-दो घटनाएं हो जाएं तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।'
केंद्रीय मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब कठुआ और सूरत में बच्चियों के साथ जघन्य बलात्कार के मामले सामने आए और उनकी सरकार रेप की घटनाओं को लेकर चारों तरफ से हमला झेल रही है।
कल ही पीएम मोदी ने विदेश से लौटते ही मीटिंग बुलाई और कड़ा कदम उठाते हुए बच्चियों से बलात्कार के दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए पॉक्सो कानून में बदलाव करने का फैसला किया।
अब इस तरह से पीएम मोदी के मंत्री के विवादित बोल कहीं एक बार फिर उन्हे संकट में न डाल दे।