केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो-2023 का किया उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण की औपचारिक तौर पर शुरुआत की;
-
कंपनियों को प्रदूषण कम करने पर दिया जोर
-
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुता फैलाने के लिए किया प्रेरित
ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण की औपचारिक तौर पर शुरुआत की।
कार्यक्रम में नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और सियाम सहित कई कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ऑटो एक्सपो 2023 में कहा कि कंपनियों को री-सायकिल होने से कम दाम में कच्चा माल मिलेगा।
कंपनियां अपनी स्क्रैपिंग यूनिट खोल सकती हैं। इससे आखिरकार मैन्युफैक्चरर को फायदा होगा। कभी-कभी प्रदूषण की वजह से दिल्ली आने का मन नहीं करता। हमें प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर जाना बेहतर विकल्प है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काम के रहे हैं। हम सड़कें बना रहे हैं और इसका भी आपको फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मैं फ्लेक्स फ्यूल के लिए 2004 से सपना देख रहा हूं। ब्राजील में पहले से ही फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी है।
इथेनॉल 60-62 रुपये के पास आ सकता है वहीं अभी पेट्रोल 100 के पास है। पुराने वाहन रिसाइकल से कच्चा माल सस्ता मिलेगा। बायो बिटुमिन भी बन रहा है। भारतीय विज्ञान संस्थान से हाइड्रोजन लागत 100 रुपये तक आ सकती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेमी कंडक्टर की समस्या काफी सीरियस है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग रोड सेफ्टी पर ध्यान दें। लोग मुझे दोष दे रहे हैं कि आप रोड बना रहे हैं और रोड एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 18 से 34 साल के लोगों की सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट में मौतें हो रही हैं। रोड सेफ्टी पर ध्यान दें और सबको एजुकेट भी करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम छह महीने में रोड इन्फ्राट्रक्चर बढ़ा रहें हैं। हमारे देश में 2024 तक यूएसए के बराबर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि उर्जा सुरक्षा के लिए दुनिया को जो प्रधानमंत्री ने जो वचन दिया है वह पूरा होगा।
आज दुनिया में तीसरे सबसे बड़े ऑटो उत्पादक बन चुके हैं। ग्रेटर नोएडा का यह एक्सपोमार्ट हिन्दुस्तान का सबसे आकर्षण का केन्द्र बन चुका है। जीडीपी में ऑटो सेक्टर का 2.77 से बढ़कर 6 प्रतिशत से अधिक हो गया है। भारी उद्योग मंत्रालय कई अलग-अलग पहलुओं से योगदान दे रहा है। ऑटो जगत से जुड़े उद्यमियों ने बैटरी व ऑटो सेक्टर में निवेश का प्रस्ताव दिया है।