तेलंगाना में एससी-एसटी की बैकलॉग भर्तियों की समीक्षा करेंगे केंद्रीय मंत्री आठवले

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले 26 फरवरी से तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

Update: 2021-02-25 00:17 GMT

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले 26 फरवरी से तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री आठवले 26 फरवरी को मुंबई से हैदराबाद पहुंचेंगे।

दोपहर 12 बजे से वह तेलंगाना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एससी, एसटी वर्ग की बैकलॉग भर्तियों के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे वह हैदराबाद के होटल में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

दोपहर दो बजे केंद्रीय मंत्री हैदराबाद के प्रेस क्लब में दिव्यांगजनों की साउथ इंडिया मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। सायं चार बजे हरिथ प्लाजा होटल में स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे। हैदराबाद में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सायं चार बजे हैदराबाद से केंद्रीय मंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।.

Full View

Tags:    

Similar News