यूनियन बैंक को मिला गोल्डन पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को गोल्डन पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।;

Update: 2020-07-16 16:05 GMT

नयी दिल्ली  । सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को गोल्डन पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी) द्वारा आयोजित वर्चुअल पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया है। बैंक ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि वह नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत 9वीं बार इस पुरस्कार का विजेता बना है।

उसने कहा कि वह प्रशिक्षण प्रणाली, नवीनतम शिक्षण तकनीकों के जरिए सफल बैंकर तैयार करने में सक्रिय है तथा कर्मचारियों को संस्था की संस्कृति एवं बैंक विजन के अनुसार तैयार किया जा रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News