पैट्रोल पम्प पर अज्ञात युवकों ने कर्मचारियों से की मारपीट

कस्वा हसनपुर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर रात के समय तेल डलवाने के बाद अज्ञात युवकों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नकदी छीनने का मामला सामने आया है....;

Update: 2017-04-19 11:39 GMT

होडल। कस्वा हसनपुर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर रात के समय तेल डलवाने के बाद अज्ञात युवकों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नकदी छीनने का मामला सामने आया है। पम्प मालिक ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी है और इस वारदात में घायल कर्मचारियों को होडल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हसनपुर स्थित श्रीकृष्ण फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक किशनपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात पम्प पर तैनात कर्मचारी खाना खा रहे थे। उसी समय तीन युवक पम्प पर पहुंचे और तेल डलवाने के मामले को लेकर कहासुनी करने लगे। थोड़ी देर में ही मामला मारपीट में बदल गया जिसमें पम्प के कर्मचारी मुकेश,अनिल व भरतलाल घायत हो गए। शिकायत में बताया इस वारदात के दौरान अज्ञात युवक पम्प कर्मियों से लगभग 44 हजार रुपए छीनकर ले गए।

पम्प मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। घायलोंं को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News