अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कटरा-जलालाबाद मार्ग में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है।;

Update: 2020-02-16 16:49 GMT

शाहजहांपुर | उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कटरा-जलालाबाद मार्ग में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात थाना कटरा के अंतर्गत आने वाले कटरा-जलालाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। इनकी पहचान प्रदीप (25) और सुभाष (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर जल्दबाजी में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाने का आरोप लगाकर शनिवार सुबह कटरा-जलालाबाद सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसे काफी मशक्कत के बाद खुलवाया जा सका।

Full View

Tags:    

Similar News