यूएनएचसीआर ने लीबिया में हवाई हमले पर जतायी चिंता

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी  ने लीबिया में अवैध प्रवासियों के एक केन्द्र पर हुए हवाई हमले पर आज चिंता जतायी है;

Update: 2019-07-03 09:41 GMT

मॉस्काे । संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी  ने लीबिया में अवैध प्रवासियों के एक केन्द्र पर हुए हवाई हमले पर आज चिंता जतायी है। 

त्रिपोली की मेडिकल सेवा के प्रतिनिधि मलेक मेर्सेट ने बताया कि हवाई हमले में कम से कम 40 लोग मारे गये और 80 से अधिक घायल हो गये। यूएनएचसीआर लीबिया ने ट्विटर पर कहा, “यूएनएचसीअार ताजौरा जिले में अवैध प्रवासियों के एक केन्द्र पर हुए हवाई हमले को लेकर बेहद चिंतित है जिसमें बड़ी संख्या में शरणार्थी और अव्रजक मारे गये। नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की मौत के बाद यह देश दो भागों में बंट गया है। एक भाग में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त फयाज सर्राज की सरकार का शासन है जबकि दूसरे हिस्से पर लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए)का शासन चल रहा है। गत अप्रैल में एलएनएस ने फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार के नेतृत्व में त्रिपोली को सरकार के नियंत्रण से छीनने के लिए अभियान शुरू किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News