सीएम योगी के नेतृत्व में खत्म होगी उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी
देश में बेरोजगारी का मुद्दा हमेशा उठता रहता;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-04-29 17:04 GMT
लखनऊ। देश में बेरोजगारी का मुद्दा हमेशा उठता रहता है। बेरोजगारी और महंगाई दो ऐसे मुद्दे पर जिनपर देश की जनता हमेशा मुखर रहती है। अब इस बेरोजगारी को दूर करने का उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ठान लिया है।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रोजगार देने की योजना बनाई है, जिसमें ग्राम रोजगार सेवकों और महिलाओं के लिए 100 दिन का रोजगार कम से कम 25 लाख परिवार को सुनिश्चित किया जाएगा। 100 दिन तक ये परिवार रोजगार प्राप्त करेंगे और जारी आर्थिक तंगी को खत्म करेंगे।
उत्तर प्रदेश में जारी बेरोजगारी को अब सीएम योगी के नेतृत्व में खत्म किया जाएगा।