बेरोजगार युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज सुबह एक बेरोजगार युवक ने भरे बाजार में आत्मदाह करने का प्रयास किया। लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-07 14:56 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज सुबह एक बेरोजगार युवक ने भरे बाजार में आत्मदाह करने का प्रयास किया। लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया। कोलगवां थाना सूत्रों ने बताया कि आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस चौक पर एक व्यक्ति ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
वहां मौजूद लोगों ने समय रहते उसे देख कर बचा लिया।
व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी रंजीत सिंह (42) के तौर पर हुई है, जिसने अकेलेपन और बेरोजगारी की वजह से ये कदम उठाने की कोशिश की।वहीं समापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में कल एक बुजुर्ग मंगलदीन साकेत (80) की शौच के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग शौच के लिए तलाब किनारे गया था, लेकिन पैर फिसलने से अंदर गिर गया।