बेरोजगार युवक ने खुदकुशी की
हरियाणा के जींद में एक बेरोजगार युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-16 16:53 GMT
जींद । हरियाणा के जींद में एक बेरोजगार युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि जींद-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर बरसोला रेलवे स्टेशन के निकट एक युवक का क्षत-विक्षत शव आज मिला। युवक की पहचान बरसोला गांव निवासी सुनिल (30) के रूप में हुई। सुनिल के पिता दिलबाग ने बताया कि वह बीएससी पास था और वह बेरोजगार था और काफी कोशिशों के बाद भी रोजगार न मिलने के कारण वह परेशान था।
श्री दिलबाग के अनुसार सुनिल दोपहर बाद घर से निकला था और रात को वापस नहीं लौटा। जब उन्हें बरसोला रेलवे स्टेशन के निकट किसी युवक का शव मिलने का पता चला तो उन्होंने रेलवे पुलिस से संपर्क साधा था।