नवम्बर में बनकर तैयार हो जाएगा निर्माणाधीन अंडरपास

वसुंधरा सेक्टर-2 में दिल्ली हावड़ा रूट पर निर्माणाधीन अंडरपास नवम्बर में बनकर तैयार हो जाएगा।;

Update: 2017-03-18 12:48 GMT

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-2 में दिल्ली हावड़ा रूट पर निर्माणाधीन अंडरपास नवम्बर में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके चालू होने से गाजियाबाद से टीएचए, नोएडा व दिल्ली के बीच आवागमन करने वालों को वसुंधरा कट और मोहननगर के जाम से मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि इस अंडरपास का निर्माण मोहननगर मेट्रो स्टेशन के यातायात से निपटने के लिए किया जा रहा है।

इसे खोलने की डेडलाइन नवम्बर में इसलिए रखी गई है क्योंकि दिसम्बर में दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा मेट्रो चालू हो जाएगी। दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा के बीच मोहननगर मेट्रो स्टेशन सबसे छोटा होगा लेकिन यहां भीड़ सबसे ज्यादा होगी। मात्र 750 वर्गमीटर जमीन पर बन रहे मोहननगर स्टेशन पर यात्रियों को ठहरने की जगह नहीं मिलेगी।

यहां कोई पार्किंग भी नहीं होगी। इस स्टेशन पर यातायात के भारी दबाव की संभावना को देखते हुए जीडीए ने स्टेशन के पास दो अंडरपास बनाने का निर्णय लिया था। एक अंडरपास मोहननगर चौराहे पर प्रस्तावित है, जो जीटी रोड से ज्ञानी बॉर्डर की तरफ से दिल्ली जाने वाले यातायात को निकालेगा।

अभी इस अंडरपास का निर्माण शुरू भी नहीं हो सका है। ऐसे में जीडीए ने वसुंधरा अंडरपास के निर्माण में जोर लगाया है। यह अंडरपास मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर होगा। मेट्रो यात्रियों के लिए यह अंडरपास सबसे अधिक उपयोगी होगा।  

मोहन मीकिंस कंपनी से सटा हुआ दो लेन का यह अंडरपास दो महीने से बन रहा है। रेलवे इसे 2.80 करोड़ की लागत से आधुनिक तकनीक से बना रहा है। अभी वसुंधरा साइड से तीन बॉक्स तैयार किए जा रहे हैं। एक सप्ताह बाद पुशिंग तकनीक के तहत बॉक्स को बारी बारी से रेलवे लाइन के नीचे बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। 



 

Tags:    

Similar News