पूर्वी दिल्ली में बन रहा 1 करोड़ 10 लाख लीटर क्षमता का भूमिगत जलाशय
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को दिल्ली में एक विद्युत सबस्टेशन का शुभारंभ किया और बन रहे 1 करोड़ 10 लाख लीटर जलसंग्रहण क्षमता वाले आधुनिक भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का निरीक्षण भी किया;
नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को दिल्ली में एक विद्युत सबस्टेशन का शुभारंभ किया और बन रहे 1 करोड़ 10 लाख लीटर जलसंग्रहण क्षमता वाले आधुनिक भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का निरीक्षण भी किया। दिल्ली सरकार के मुताबिक, शहर के हर आदमी के लिए बिजली, पानी, स्कूल अस्पताल की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। बिजली एवं पानी की परियोजना का निरीक्षण करने के बाद सिसोदिया ने कहा, "स्थानीय नागरिकों द्वारा बिजली और पानी संबंधी सुविधाएं बढ़ाने की मांग को देखते हुए ऐसे कार्य तीव्रगति से पूरे किए जा रहे हैं।"
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में बिजली और पानी की बेहतर सुविधा संबंधी कार्य तेजी से जारी हैं। उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को पटपड़गंज पोस्ट ऑफिस के पास शशि गार्डन में विद्युत सबस्टेशन का शुरू किया।
उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ पटपड़गंज में निमार्णाधीन भूमिगत जलाशय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जलाशय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इस अंडरग्राउंड रिजर्वायर (यूजीआर) में 11 मेगा लीटर पानी संग्रह करने की क्षमता होगी। इतना पानी प्रतिदिन दो बार छोड़ना संभव होगा।
जलाशय निर्माण का काम फरवरी, 2019 में शुरू हुआ था। इसे फरवरी, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण कार्य बाधित हुआ। उपमुख्यमंत्री ने मार्च 2021 तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी गर्मियों में नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। फिलहाल यूजीआर बनाने का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है। पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
इस भूमिगत जलाशय के निर्माण से पटपड़गंज गांव, शशि गार्डेन, प्रताप नगर, पॉकेट फॉर, पांडव नगर के ई, एफ एवं पी ब्लॉक, आचार्य निकेतन, मयूर विहार फेज वन तथा एक्सटेंशन, चिल्ला गांव, शास्त्री मोहल्ला इत्यादि क्षेत्रों के लाखों नागरिकों के लिए पानी की सुविधा बढ़ जाएगी। यह यूजीआर पटपड़गंज स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल के पास बन रहा है।