आर.टी.ई. के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रायवेट स्कूलों में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश
शिक्षा का आर.टी.ई. में गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 16:29 GMT
भोपाल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) में गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिए शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार लॉटरी में दो लाख 11 हजार बच्चों को स्कूल आवंटित किये गये।
इनमें से एक लाख 86 हजार बच्चों को फर्स्ट च्वाइस की स्कूल मिली, 14 हजार 745 को द्वितीय, 6 हजार 583 तृतीय, 827 को चौथी, 394 को पाँचवी और 298 को छठवीं, 38 को सांतवी, 65 को ऑठवी, 63 को नौंवी च्वाइस की स्कूल आवंटित हुई।
कुल 2 लाख 47 हजार बच्चों ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। गत वर्ष 2 लाख 31 हजार बच्चों ने आवेदन किया था।