अनियंत्रित बस पलटी, 7 की मौत

बीजापुर ! जगदलपुर से बासागुड़ा बीजापुर जा रही बस के दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। जिससे सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।;

Update: 2017-01-24 04:03 GMT

बीजापुर !  जगदलपुर से बासागुड़ा बीजापुर जा रही बस के दुर्घटना ग्रस्त हो गई  है। जिससे सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। सोमवार की शाम आवापल्ली से मुरतुंडा के बीच हुई इस दुर्घटना में 7 लोगों की मारे जाने की खबर है इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें हेलीकाप्टर से उपचार हेतु रायपुर भेजा गया है। अन्य घायलों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

जगदलपुर से बीजापुर जा रही तोमर ट्रेवल्स की बस सोमवार शाम अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चौदह लोग घायल हैं, जिसमें पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों का उपचार बीजापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि जगदलपुर से बासागुड़ा जा रही तोमर ट्रेवल्स की बस ग्राम कमरगुड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चौदह घायल व पांच गंभीर हैं। सभी का उपचार जारी है।

Tags:    

Similar News