बिजनौर पूर्वी गंग नहर में बेकाबू कार गिरी, तीन लोग के डूबने की आशंका

उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के मंडावली क्षेत्र में रविवार सुबह एक बेकाबू कार पूर्वी गंग नहर में जा गिरी ,जिससे उसपर सवार तीन लोगों के डूबने की आशंका;

Update: 2019-11-17 12:18 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के मंडावली क्षेत्र में रविवार सुबह एक बेकाबू कार पूर्वी गंग नहर में जा गिरी ,जिससे उसपर सवार तीन लोगों के डूबने की आशंका है जबकि एक व्यक्ति सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा।

पुलिस अधीक्षक डा0 संजीव त्यागी के अनुसार आज सुबह करीब छह बजे तेज रफ्तार कार मंडावली इलाके में चन कहेड भागू वाला के पास पूर्वी गंगनहर में जा गिरी। उन्होंने बताया कि कार सवार तीन लोगों के डूबने की आशंका जबकि एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कार सवार देहादून के रहने वाले बताये गये हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News