बेकाबू ट्रक दुकान में घुसी, दो बच्चों समेत पिता की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में आज एक बेकाबू ट्रक साइकिल की दुकान में घुस गया जिससे वहां साइकिल बनवा रहे पिता और उसके दोनों बच्चों की मृत्यु हो गयी तथा पत्नी घायल हो गयी;

Update: 2017-09-09 17:03 GMT

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में आज एक बेकाबू ट्रक साइकिल की दुकान में घुस गया जिससे वहां साइकिल बनवा रहे पिता और उसके दोनों बच्चों की मृत्यु हो गयी तथा पत्नी घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहाड़पुर चट्टी स्थित एक साइकिल की दुकान पर खांवपुर देवकली निवासी विनोद बनवासी दो बच्चों कुसुम (05), अर्जुन (06) और पत्नी फुला देवी के साथ साइकिल बनवा रहा था।

इस बीच, गाजीपुर से वाराणसी जा रहे एक तेजरफ्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया। ट्रक की चपेट में आने से विनोद बनवासी और दोनो पुत्रों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि फुलादेवी गंभीर रुप से घायल हो गयी। घायल को नंदगंज अस्‍पताल ले जाया गया है।

इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग पर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News