अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच लड़ाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र चिंतित
संयुक्त राष्ट्र (संरा) के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट-खोरासान के बीच भीषण लड़ाई को लेकर चिंता व्यक्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-22 10:52 GMT
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र (संरा) के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट-खोरासान के बीच भीषण लड़ाई को लेकर चिंता व्यक्त की है।
संरा के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कल कहा कि हाल ही में दो हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। पांच दिन पहले नंगरहर प्रांत में लड़ाई शुरू होने के कारण पांच हजार लोगों को विस्थापन की मार झेलनी पड़ी थी।
हक ने कहा कि वर्तमान में एम्बुलेंस को आपात स्थिति पर रखा गया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुल दो हजार मरीजों तक पहुंच बनाने के लिए अतिरिक्त आपूर्ति भेज दी है। ओसीएचए ने कहा कि जहां तक पहुंच की अनुमति होगी वह मानवतावादी सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।