15 दिसंबर को होगी उत्तर कोरिया के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक
विश्व शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद 15 दिसंबर को उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम पर बैठक करेगी;
संयुक्त राष्ट्र। विश्व शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद 15 दिसंबर को उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम पर बैठक करेगी। इसके अलावा परिषद इसी महीने में उत्तर कोरिया में मानव अधिकारों के हनन पर भी चर्चा करेगी।
दिसंबर महीने के लिए 15 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष जापान के अमेरिकी राजदूत कोरो बेसहो ने कहा है कि 15 दिसंबर को होने वाली बैठक में कई मंत्री हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया में मानव अधिकारों पर बैठक 11 दिसंबर को आयोजित होगी।
चीन ने अपने प्रक्रियात्मक वोट के जरिए पिछली तीन मानवाधिकार बैठकों को रोकने का असफल प्रयास किया है। इस मसौदा पारित करन के लिए कम से कम नौ मतों की आवश्यकता होती है। अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस अपने वीटो का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
इस वर्ष की बैठक को नौ सदस्य देश अमेरिका, फ्रांस, इटली, जापान, सेनेगल, स्वीडन, यूक्रेन और यरुग्वे का समर्थन प्राप्त है। उत्तर कोरिया मानवाधिकार हनन के आरोपों से लगातार इनकार करता रहा है और गंभीर मानवीय स्थिति के लिए पाबंदियों को दोषी ठहराता है।