राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश की हत्या, घर में घुसकर बम-गोलियों से किया हमला
बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गवाह उमेश पाल को घर में घुसकर गोली मार दी;
नई दिल्ली। बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गवाह उमेश पाल को घर में घुसकर गोली मार दी। इसके साथ ही हमलावारों ने पहले बम फेंका और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। हमले में एक अन्य गनर गंभीर हालत में घायल है। घटना प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की है।
हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में उनके अलावा दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं। अस्पताल में उमेश पाल और एक गनर की मौत हो गई।
कमिश्नर ने मौत की पुष्टि की है। बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं। सभी आरोपी जेल में बंद हैं।
जनवरी 2005 में प्रयागराज में राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस मामले का मुख्य आरोपी अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद था।
राजू पाल की विधवा पत्नी पूजा पाल अब समाजवादी पार्टी की विधायक हैं। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।