बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं सिद्धांत गुप्ता

जेल से सजा पूरी कर लौटे संजय दत्त की इस फिल्म से वापसी हो रही है।फिल्म 'भूूमि' पिता-बेटी के संबंधों पर आधारित है। फिल्म में संजय, अदिति के पिता के रूप में नजर आएंगे। ;

Update: 2017-02-17 13:30 GMT

मुंबई। फिल्मकार उमंग कुमार ने टीवी अभिनेता सिद्धांत गुप्ता को आगामी फिल्म 'भूमि' के लिए साइन किया है। इस फिल्म से संजय दत्त बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। कुमार ने गुरुवार रात को ट्वीट किया, "अदिति राव हैदरी के साथ 'भूमि' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए सिद्वांत गुप्ता को लिया। लीजेंड स्टूडियोज चार अगस्त को इसे रिलीज कर रही है..सिद्धांत गुप्ता।" 

इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे सिद्धांत मुख्य रूप से टीवी शो 'टशन-ए-इश्क' में कुंज सरना की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पुणे की यरवदा जेल से सजा पूरी कर लौटे संजय दत्त की इस फिल्म से वापसी हो रही है।फिल्म 'भूूमि' पिता-बेटी के संबंधों पर आधारित है। फिल्म में संजय, अदिति के पिता के रूप में नजर आएंगे। 

फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और लीजेंड स्टूडियोज ने साथ मिलकर किया है। यह चार अगस्त को रिलीज होगी।बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं सिद्धांत गुप्ता

Tags:    

Similar News