​​​​​​​36 विधायकों का शूुर्हाेजेली के इस्तीफे को लेकर अल्टीमेटम

नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग समेत 36 विधायकों ने नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष शुरुहाेजेली लिजेत्सु को पद छोड़ने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम आज जारी किया;

Update: 2017-08-01 15:17 GMT

कोहिमा। नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग समेत 36 विधायकों ने नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष शुरुहाेजेली लिजेत्सु को पद छोड़ने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम आज जारी किया।

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री तोखेहो येप्थोमी ने यहां जारी बयान के मुताबिक श्री लिजेत्सु को भेजे पत्र में कहा गया है कि उनके अध्यक्ष बने रहने से पार्टी को विभिन्न स्तरों पर टूट और बहिष्कार का सामना करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एनपीएफ विधायकों की राज्य बैंक्वेट हॉल में एक बैठक होगी जिसमें सभी 36 विधायक शामिल होंगे। बैठक में श्री जेलियांग के विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बाद और राज्य के बागडोर संभाले जाने के बाद की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

विधायकों ने एनपीएफ की “अनिश्चित स्थिति” पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए  लिजेत्सु को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पर अपने “अंतहीन स्वार्थाें” की पूर्ति के लिए पार्टी संगठन और विधायक दल के बीच गहरी विभाजन रेखा खींचने का भी गंभीर आरोप लगाया। 

Tags:    

Similar News