ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन अस्पताल में भर्ती
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने के 10 दिनों के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-06 10:24 GMT
लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने के 10 दिनों के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा,“प्रधानमंत्री में अब भी कोरोना के लक्ष्ण दिख रहे हैं। अस्पताल ने एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया है।”
उल्लेखनीय है कि श्री जॉनसन गत 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उसके बाद से वह अपने आवास पर अलग-थलग हैं।