ब्रिटेन के एनएसए का आतंकवाद से लड़ने में भारत को समर्थन का आश्वासन

ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मार्क सेडविल ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बात की और पुलवामा आतंकी हमले के बाद मौजूदा परिस्थिति में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की;

Update: 2019-03-07 22:01 GMT

नई दिल्ली। ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मार्क सेडविल ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बात की और पुलवामा आतंकी हमले के बाद मौजूदा परिस्थिति में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। 

सूत्रों ने कहा कि सेडविल ने कहा कि आतंकवाद रोधी सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और आतंकवादी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने जैसे कदमों से आतंकवाद के किसी भी रूप से मुकाबला करने में भारत को हर प्रकार से द्विपक्षीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इससे पहले इसी सप्ताह अमेरिकी एनएसए जॉन बोल्टन ने डोभाल से 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले और उसकी जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की थी।

Full View

Tags:    

Similar News