न्यूकैसल युनाइटेड क्लब को खरीदने की चाह रखती हैं ब्रिटेन की व्यवसायी अमांडा स्टावेले

ब्रिटेन की व्यवसायी अमांडा स्टावेले ने कहा है कि वह अभी भी इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब न्यूकैसल युनाइटेड को खरीदने की चाह रखती हैं;

Update: 2018-01-20 12:19 GMT

लंदन। ब्रिटेन की व्यवसायी अमांडा स्टावेले ने कहा है कि वह अभी भी इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब न्यूकैसल युनाइटेड को खरीदने की चाह रखती हैं। 

क्लब के मौजूदा मालिक माइक एश्ले ने हालांकि क्लब को 34.8 करोड़ डॉलर में बेचने की अपनी इच्छा को फिलहाल दबा लिया है।

बीते साल अक्टूबर में एश्ले ने क्लब को बेचने की इच्छा जाहिर की थी। वह बीते 10 साल से क्लब के मालिक हैं।

ऐसा माना जा रहा था कि एश्ले अपने इस क्लब को स्टावेले के फर्म पीसीपी को बेच देंगे लेकिन एश्ले द्वारा अनुमानित कीमत नहीं मिलने के कारण यह करार नहीं हो सका।

स्टावेले के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि उनका प्रस्ताव अभी भी वहीं है और अगर एश्ले क्लब को बेचना चाहते हैं तो फिर उनका स्वागत है।
 

Tags:    

Similar News