यूएजनीए : पाकिस्तान ने सार्क की बैठक में जयशंकर के भाषण का बहिष्कार किया

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संबोधन के दौरान पाकिस्तान ने बैठक का बहिष्कार किया।;

Update: 2019-09-27 10:42 GMT

न्यूयार्क । संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संबोधन के दौरान पाकिस्तान ने बैठक का बहिष्कार किया। जयशंकर गुरुवार को जब बैठक को संबोधित कर रहे थे, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इससे दूर रहे। भारतीय मंत्री के संबोधन समाप्त कर जाते ही पाकिस्तानी मंत्री बैठक में शामिल हो गए।

पाकिस्तान ने यह हरकत ऐसे समय की है जब वह लगातार भारत पर ही सार्क और दक्षिण एशियाई एकता में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाता रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News