युगांडा: सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत
युगांडा के कापचोरवा जिले में मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-19 02:28 GMT
कम्पाला। युगांडा के कापचोरवा जिले में मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।
युगांडा पुलिस के प्रवक्ता इमिलियन कायिमा ने बताया कि कापचोरवा-बाले राजमार्ग पर एक बस पलटने के बाद चोटी से नीचे जा गिरी।
बस में सवार लोग कापचोरवा में तीन दिनों की छुट्टी मनाने के बाद वापस लौट रहे थे।