शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की अहम बैठक, पवार बोले- कल होगा एलान
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बैठक से निकले। शरद पवार कहा, कल तीनों दलों की प्रेस कांफ्रेंस होगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-22 19:01 GMT
नई दिल्ली । महाराष्ट्र में नई सरकार का रास्ता आज साफ हो सकता है । राजनीतिक घटनाक्रम आज पूरी तरह से मुंबई शिफ्ट हो गया है और बैठकों का दौर कल भी जारी रहेगा । आज कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक हुई, जिसमें गठबंधन पर फाइनल मुहर अभि तक नही लगी है इसी के बाद गठबंधन का ऐलान किया जाएगा माना जा रहा है कि गठबंधन सरकार की कमान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मिल सकती है ।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बैठक से निकले। शरद पवार कहा, कल तीनों दलों की प्रेस कांफ्रेंस होगी। चर्चा अभी जारी है। कल ही हम फैसला करेंगे कि राज्यपाल के पास कब जाना है।