उदय चोपड़ा को धर्म पर विश्वास नहीं
अभिनेता उदय चोपड़ा का कहना है कि धर्म पर उनका विश्वास नहीं रहा है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-18 16:46 GMT
मुंबई। अभिनेता उदय चोपड़ा का कहना है कि धर्म पर उनका विश्वास नहीं रहा है। अभिनेता ने ट्विटर पर शानिवार को कहा, "मैं मानव विश्वास की गतिशील गुणवत्ता पर विश्वास करता हूं, इसे अपने समय में सामंजस्य बैठाना और परिवर्तित करना आवश्यक है। अब धर्म पर मेरा विश्वास नहीं रहा है।"
सहायक निर्देशक, निर्माता, लेखक के रूप में काम कर चुके उदय 'धूम 3', 'मोहब्बतें', 'दिल बोले हडिप्पा' जैसी फिल्मों में अभिनय का धमाल दिखा चुके हैं।