उदयपुर :दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित दो जिंदा जले
राजस्थान के उदयपुर जिले के जसवंतगड़ में कल देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें लगी आग से एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-17 11:22 GMT
जयपुर । राजस्थान के उदयपुर जिले के जसवंतगड़ में कल देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें लगी आग से एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार कल रात पिंडवाडा हाईवे के समीप जसवंत गढ़ में तेज गति से आ रही एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण उसमें आग लग गयी जिससे उसमें सवार श्रीमती गीता एंव राजाराम बूरी तरह से जल गये।
हादसे के बाद लोगों के मौके पर पहुंचने से पहले ही बूरी तरह से जली श्रीमती गीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि राजाराम ने स्थानीय अस्पताल पहुंचने के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये है और उनके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जायगा ।