सूडान में नयी  सरकार के गठन का समर्थन: यूएई

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सूडान में स्थिरता और सुरक्षा के अलावा शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के तहत नयी सरकार के गठन का समर्थन करने के अलावा उसमें सहयोग की पेशकश की;

Update: 2019-05-27 14:26 GMT

अबू धाबी । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सूडान में स्थिरता और सुरक्षा के अलावा शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के तहत नयी सरकार के गठन का समर्थन करने के अलावा उसमें सहयोग की पेशकश की है। 

स्थानीय मीडिया ने यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के हवाले से इस बात की जानकारी दी। 

सूडानी ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल (टीएमसी) के प्रमुख अब्देल फतह अब्देलरहमान बुरहान इस सिलसिले में रविवार को अबू धाबी की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हुए। यूएई की समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के मुताबिक क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने रविवार को टीएमसी के प्रमुख से मुलाकात कर सूडान में शांति एवं स्थिरता बहाली के प्रयासों में सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। 

क्राउन प्रिंस ने कहा कि सूडान में शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के तहत नयी सरकार के गठन के लिए लोगों को एकजुट होना होगा। 
गौरतलब है कि सूडान में कई महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके बाद 11 अप्रैल को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद सत्ता में आई टीएमसी ने दो वर्ष के भीतर देश में चुनाव कराने की बात कही है। 

सैन्य तख्तापलट में पिछले 30 वर्षों से सूडान की सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति उमर बशीर को सत्ता से बेदखल कर जेल भेज दिया गया है। सूडान में लोग सेना से नयी सरकार के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 

Full View

Tags:    

Similar News