उत्तर प्रदेश : खेत में जुताई करते समय रोटावेटर मे फंसकर किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में खेते में जुताई करते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से एक किशोर की मृत्यु हो गई;

Update: 2018-12-02 11:56 GMT

बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में खेते में जुताई करते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से एक किशोर की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुण्डाडीह गांव निवासी 15 वर्षीय सुग्रीव गुप्ता रोटावेटर यंत्र से खेत की जुताई करा रहा था। असावधानी के कारण शनिवार रको वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और उसके रोटावेटर में फंस गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News