यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को 51-41 से हराया

काशिलिंग अदाके 15 और श्रीकांत जाधव 13 के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में शनिवार को गत चैंपियन पटना पाइरेट्स को 51-41 से हरा दिया;

Update: 2017-09-09 23:49 GMT

सोनीपत। काशिलिंग अदाके 15 और श्रीकांत जाधव 13 के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में शनिवार को गत चैंपियन पटना पाइरेट्स को 51-41 से हरा दिया।

यहां मोतीलाल स्कूल आफ स्पोर्ट्स राई में इस हुए मुकाबले में मुंबा की टीम पहले हाफ में 24-14 से आगे थी और फिर दूसरे हाफ में भी उसने अपने इसी प्रदर्शन काे बरकरार रखा तथा पटना को 51-41 से पीटकर पूरे पांच अंक हासिल किये।

Tags:    

Similar News