सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो घायल
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में कल देर रात एक पिकअप गाड़ी के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-10 11:01 GMT
बीकानेर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में कल देर रात एक पिकअप गाड़ी के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हरियासर गांव के चार युवक देर रात पिकअप से अपने गांव लौट रहे थे कि नोहर मार्ग पर लाखेरा गांव के पास सड़क पर अचानक किसी जानवर के आ जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पलट गई। जिससे किशन सिंह (19) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि यूनुस खान (22), दीपाराम मेघवाल (27) और भादरराम घायल हो गये।
घायलों को हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां युनूस खान ने भी दम तोड़ दिया।