मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-07 11:56 GMT
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ग्वालियर-भिण्ड नेशनल हाइवे 92 के दबोहा मोड पर कल देर शाम ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में शिवमोहन शास्त्री (22) और दीपक शास्त्री (20) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूत्रों ने बताया कि ट्रक ने मोटरसाइकिल को बुरी तरह से रौंदकर हाइवे किनारे स्थित एक मकान में घुस गया। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।