व्यापारी के गल्ले से 93 हजार रुपये लेकर दो युवक फरार
राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में दो युवकों ने विदेशी मुद्रा बदलने वाले व्यापारी को ठगी का शिकार बनाते हुए उसके गल्ले से 93 हजार रुपये फरार;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 14:01 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में दो युवकों ने विदेशी मुद्रा बदलने वाले व्यापारी को ठगी का शिकार बनाते हुए उसके गल्ले से 93 हजार रुपये फरार हो गये।
पीड़ित व्यापारी वराह चौक पर कारोबार करने वाले रिंकू तुंदवाल ने आज पुलिस को कहा कि कल रात खुद को तुर्की का निवासी बताने वाले दो युवक उसकी दुकान पर 100 अमेरिकी डॉलर को भारतीय रुपयों में बदलवाने आये थे।
उन्होंने बातों में उलझाकर उसके गल्ले से 70 हजार रुपये निकाल लिये और फरार हो गये। जब उसने गल्ला संभाल तब उसे इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।