बलिया सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के ऊभांव क्षेत्र में मंगलवार शाम ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-09 00:31 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के ऊभांव क्षेत्र में मंगलवार शाम ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनाडीह गांव का निवासी 25 वर्षीय सार्दुल यादव मऊ निवासी अपने दोस्त 27 वर्षीय सुशील यादव के साथ स्कूटी से बेल्थरारोड गया था। वापस लौटते समय गौरीताल घोसा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को पास देते समय उनकी स्कूटी फिसल गई और दोनों दोस्त स्कूटी समेत ट्रक के आगे जा गिरे और ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।