जयपुर में 30 किलो अवैध गांजा सहित दो युवक गिरफ्तार
राजस्थान के जयपुर में पुलिस की स्पेशल टीम ने एक ऑटो रिक्शा में चाकसू से जयपुर लाते समय 30 किलो अवैध गांजा बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-27 18:15 GMT
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में पुलिस की स्पेशल टीम ने एक ऑटो रिक्शा में चाकसू से जयपुर लाते समय 30 किलो अवैध गांजा बरामद कर दो युवको को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बी एल सोनी ने कहा कि एक जानकारी पर शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयपुर के हटवाड़ा,हसनपुरा निवासी यूसुफ हकीम (30) तथा टीला नंबर-1,जवाहर नगर निवासी दिलशाद रमजान (32) के रूप में हुई है।
पुलिस ने अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ कर रही है।