लखीसराय में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत
बिहार में लखीसराय जिले के रामगढ़चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी।
By : एजेंसी
Update: 2020-07-03 10:11 GMT
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के रामगढ़चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जा रहे थे तभी बिहरौरा गांव के निकट अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनो युवकों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा गांव के चेतन टोला निवासी राजा कुमार (24) और बेगूसराय जिले के साम्हो थाना क्षेत्र के साम्हो गांव निवासी डब्लू सिंह (35) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।