उड़ीसा के दो युवक गांजे के साथ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के बोराई थाना पुलिस ने उडीसा के दो युवकों की कार से 65 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 18:32 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के बोराई थाना पुलिस ने उड़ीसा के दो युवकों की कार से 65 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उडीसा की सीमा से लगे बोराई में कल पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक सफेद कार के चालक ने अपनी कार वापस मोड़कर भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
जांच में तीन बोरी में 65 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद असीम (23) और मोहम्मद सकीम (20) निवासी कोटपाड़ जिला कोरापुट उडीसा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।