आगरा में सड़क हादसे में दो श्रमिकों की मौत
उत्तर प्रदेश में आगरा के अकोला क्षेत्र में डंफर और टेम्पो की भिड़ंत में दो जूता श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 13:56 GMT
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के अकोला क्षेत्र में डंफर और टेम्पो की टक्कर में दो जूता श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने आज कि आगरा-जगनेर मार्ग पर रविवार देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब जूता कंपनी के श्रमिकों को गैर अधिकृत रूट से एक टेम्पों से ले जाया जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक डंफर ने टेम्पो को टक्कर मार दी।
इस हादसे में जितेन्द्र (28) और नरेश (30) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि टेम्पो चालक समेत 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चालक समेत छह की हालत नाजुक बनी हुयी है।