गुजरात में मिट्टी धंसने से दो श्रमिकों की मौत

गुजरात में बनासकांठा जिले के थराद क्षेत्र की नहर में अचानक मिट्टी धंस जान से दो श्रमिकों की मौत हो गयी।;

Update: 2019-05-29 16:49 GMT

पालनपुर । गुजरात में बनासकांठा जिले के थराद क्षेत्र की नहर में अचानक मिट्टी धंस जान से दो श्रमिकों की मौत हो गयी।

पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खानपुर गांव में मालसण ब्रांच केनाल से नागला की पाइप लाइन के लिए खुदाई की गयी थी। पाइपलाइन देखने के लिए आज दो श्रमिक गड्ढे में उतरे। इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गयी और दोनों के मिट्टी के नीचे दब जाने से मौके पर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान काणोठी निवासी रमेश एस. जोशी (30) और खेतपुरी गोस्वामी (25) के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News